Pyara Hindustan
Public Opinion

मोदी की पहल पर UK की सरकार ने भारतीयों के वीजा नियम में किया बड़ा बदलाव

मोदी की पहल पर UK की सरकार ने भारतीयों के वीजा नियम में किया बड़ा बदलाव
X

हर साल 3 हजार भारतीयों को मिलेगा UK का वीजा : प्रधामंत्री ऋषि सुनक

इंडोनेशिया में चल रहे G 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ब्रिटेन के प्रधामंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय छात्रों की वीजा को लेकर अहम फैसला लिया है। सुनक ने भारतीय युवाओं को यूके में काम करने के लिए हर साल तीन हजार वीजा देने का एलान किया है।

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला भारत पहला देश है।

ब्रिटेन के प्रधाममंत्री ने कहा, 'आज यूके-भारत प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई है। 18-30 साल तक के भारतीय डिग्री धारक युवाओं को यूके में आने और दो साल तक काम करने के लिए तीन हजार वीजा की पेशकश की गई।'

Next Story