Pyara Hindustan
Public Opinion

सिकन्दर पुर में श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़

सिकन्दर पुर में श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़
X

यूपी के साहिबाबाद स्थित गांव सिकन्दर पुर के मंदिर में ग्राम वासियों की ओर से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया

कथा में गांवों के भक्तों के अलावा आसपास की कालोनी के राम व श्याम भक्त उपस्थित हुए i

कथा में बोलते हुए पंडित राकेश मोहन त्रिपाठी ने अजामिल वेश्या के वृत्तांत को सुनाते हुए बताया कि शास्त्रों में लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन के अंतिम क्षण में राम का नाम ले ले तो वो व्यक्ति नरक में नहीं जाते चाहे उन्होंने जीवन भर कितना भी पाप कर्म किया हो i

पंडित राकेश मोहन त्रिपाठी जी ने समझाया कि अजामिल वैश्या कोई स्त्री नहीं , हमारी इन्द्रियां हैं , जोकि संसार के तरह तरह के रस भोगने की ईच्छा करती रहती हैं , जिसके कारण वो अपनी इन्द्रियों के वश में रहता है और भगवान का भजन नहीं कर पाता है , इसलिए इन्द्रियों को वश में करने के लिए प्रभू का नाम जरूरी है i


Next Story