Pyara Hindustan
Public Opinion

योगी सरकार द्वारा गरीब महिलाओं के सपने साकार

योगी सरकार द्वारा गरीब महिलाओं के सपने साकार
X

योगी सरकार द्वारा गरीब महिलाओं के सपने साकार

महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इन योजनाओं को संचालित करती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यह योजना उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के दतावली गांव की है। जिसका नाम तारा महिला स्वयं सहायता समूह ( सरस योजना ) है। इस गांव की महिलायें इस योजना के तहत मास्क ,मसाले ,पीपीई किट, खाद्य ,दालें आदि चीजें इससे अपने व्यापार को बढ़ाती हैं। इस महिला स्वयं सहायता समूह ( सरस योजना ) के माध्यम योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।जब हमने वहां की महिलाओं से बातचीत की तोह उन्होंने हमे बताया की योगी सरकार द्वारा लायी गयी इस योजना से हम अपने आप को आत्मनिर्भर बना पाए है इससे हम अपने घर का भरण- पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं और अपनी आवश्यकता अनुसार सभी चीज़े खरीद पा रहे है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा तथा स्थानीय संसाधनों के आधार पर होम एंड कॉटेज उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर मैं सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी उपज को बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Next Story