Home > Public Opinion > योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया गया
योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया गया
BY Atul Singh17 July 2021 7:49 AM GMT

X
Atul Singh17 July 2021 7:49 AM GMT
योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया गया
ऐसे ही जब उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर की एक सरकारी विद्यालयों का भ्रमण करने गए। हमने वहाँ के प्रधानाचार्य और उस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से स्कूल के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया की हमारे विद्यालय में क्या-क्या चीज़ों की व्यवस्था हैं।
वहाँ के विद्यालयों मई सीसीटीवी, प्रोजेक्टर ,गार्डन,कंप्यूटर, ऑनलाइन पढाने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि चींजे उपलब्ध थी। साथ ही वहाँ के प्रधानाचार्य ने बताया की इन विद्यालयोँ का पिछले कुछ सालों में जब से योगी सरकार बनी है तब से इन विद्यालयों का स्वरुप बदला है। साथ ही साथ जब हमने वह के गांव वासियों से भी बातचीत की तो उन्होंने बताया की हमारे यहाँ के सारे विद्यालयों का योगी सरकार में नवीनीकरण और विद्यालयों की व्यवस्था सुधरी है।
Next Story