दूसरी बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे केजरीवाल, रैली में दिखी ख़ाली कुर्सियाँ, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने केजरीवाल से पूछा सवाल

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां कांगड़ा जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की खूबसूरती का जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया.
आपको बता दे इसी पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने केजरीवाल के रैली का सच दिखते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से खली कुर्सियों की एक वीडियो क्लिप शेयर की और केजरीवाल से पूछा "कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में खाली कुर्सियों को संबोधित कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल...पैसे देकर भी लोग नहीं मिल रहे? ये कैसा "डेली मॉडल" है?
Arvind Kejriwal is addressing empty chairs in Shahpur constituency of Kangra district…
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 23, 2022
पैसे देकर भी लोग नहीं मिल रहे? ये कैसा "डेली मॉडल" है? pic.twitter.com/T7lD9Ihk6N
आपको बता दे, अरविन्द केजरीवाल का दूसरा प्रदेश का दौरा है। इससे पहले केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हिमचाल में रैली करने गए थे, तब हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कहा जा रहा कि आप को तगड़ा झटका लगा। लेकिन आप का कहना है कि बीजेपी ने उस नेता को शामिल किया है जिसे वे पार्टी से निकालने वाले थे।
वहीं अगर बात गुजरात की करे तो गुजरात में भी यही वाक्या देखने को मिला था जब अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान करने गए और गुजरात से दिल्ली लौटने के बाद AAP के 150 कार्यकर्ताओ ने बीजेपी का दामन थम लिया था। और जिस तरह से हिमाचल की खली कुर्सी दिखाई दे रही है अरविन्द केजरीवाल के रैली में तो ऐसी ही चीजे गुजरात रैली की भीड़ में थी जहाँ फोटोशॉप के जरिये भीड़ दिखाई गयी थी।
वहीं, हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. तैयारियों का जायजा लेने और प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे वाले हैं. जहां जेपी नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे