Pyara Hindustan
State

कर्नाटक के हुबली हिंसा मामले में ओवैसी की पार्टी , का एक और नेता गिरफ्तार, अब तक 146 लोग गिरफ़्तार

कर्नाटक के हुबली में हुई पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब राज्य पुलिस ने इस केस में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक और नेता दादापीर बेटगेरी को गिरफ्तार किया है

कर्नाटक के हुबली हिंसा मामले में ओवैसी की पार्टी , का एक और नेता गिरफ्तार, अब तक 146 लोग गिरफ़्तार
X

कर्नाटक के हुबली में हुई पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब राज्य पुलिस ने इस केस में असदुद्दीन ओवैसीअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक और नेता दादापीर बेटगेरी को गिरफ्तार किया है। ये हिंसा पुरानी हुबली पुलिस थाने पर हुई पत्थरबाजी के बाद शुरू हुई थी। पुलिस ने अब तक इस केस में 138 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को हुबली-धारवाड़ नगर निगम पार्षद अहमद को कर्नाटक पुलिस ने पकड़ा था। वह भी AIMIM पार्टी नेता है जिसके तार 16 अप्रैल 2022 को पुलिस थाने पर हुई पत्थरबाजी से जुड़े मिले हैं। उससे पहले इसी पार्टी के एक और पार्षद हुसैनबी नलवतवाड़ के पति इरफान को पकड़ा गया था। इनके अलावा इस केस की जाँच के दौरान रजा अकादमी का भी नाम सामने आया है। संदेह है कि 16 अप्रैल को जो हिंसा भड़की उसमें इस संगठन की भूमिका हो सकती है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा - यह साजिश है

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शहर में भड़की हिंसा को एक 'बड़ी साजिश' करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। वह गत 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने के बाद यहां आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। बोम्मई ने कहा, 'अगर किसी पुलिस स्टेशन पर भीड़ द्वारा संगठित तरीके से हमला किया गया है, तो यह एक गंभीर मामला है। हम विभिन्न संगठनों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। हमारी पुलिस पहले ही उनके बयान दर्ज कर चुकी है। अगले कुछ दिनों में हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जो इसके पीछे थे।'

AIMIM और RSS के नेता राज्य को कर रहे डिस्टर्ब- मल्लिकार्जुन खड़गे




Shyren Messy

Shyren Messy

Editor & Reporter


Next Story