Pyara Hindustan
State

राज्यपाल से मिले किरीट सोमैया, कहा- अब डर गए हैं मुंबई पुलिस कमिश्नर, जल्द होगी उन पर भी कार्रवाई

राज्यपाल से मिले किरीट सोमैया, कहा- अब डर गए हैं मुंबई पुलिस कमिश्नर, जल्द होगी उन पर भी कार्रवाई
X

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बीच पिछले शनिवार को मुंबई में कथित तौर पर शिवसैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया पर हमला किया था। जिसके बाद बीते दिन सोमैया ने दावा किया कि खार पुलिस स्टेशन ने उनके नाम पर एक झूठी प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद आज सोमैया ने सूबे के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि जिस प्रकार से मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को मैंने बताया था कि मुझ पर जानलेवा हमला होने वाला है और उसी दिन पुलिस आयुक्त ने 80 शिवसेना के गुंडों को कैंपस में घूमने का आदेश दिया था।

किरीट सौमया ने ट्वीट कर कहा की,"महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने मुझ पर हुए हमले और गुंडों को बचाने के लिए फर्जी एफआईआर की जांच करने का वादा किया। प्रवीण दरेकर, मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे और मैं आज राज्यपाल से मिले"

बता दे इससे पहले बीजेपी सांसद किरीट सौमया ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलाने की बात ट्वीटर के माध्यम से साझा की थी।

वहीं किरीट सोमैया ने कहा कि मुझ पर हमला हुआ पत्थर फेंके गए, उस समय सारी पुलिस खार पुलिस स्टेशन के अंदर छिप गई थी सिर्फ कमांडो ने मेरी जान बचाई। क्या ये पुलिस आयुक्त उद्धव ठाकरे के परिवार के पुलिस आयुक्त हैं? अब पुलिस आयुक्त संजय पांडे डर गए हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होगी। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के दबाव में मेरे नाम एक झूठी एफआईआर दर्ज कर दी है। उस एफआईआर में पुलिस ने लिखा है कि किरीट सोमैया ने ऐसा कहा कि मेरी गाड़ी पर सिर्फ एक पत्थर आया जबकि 70-80 शिवसैनिकों ने मुझ पर हमला किया।

बता दे, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक पुलिस ऑफिसर को मेरी एफआईआर दर्ज नहीं करने देने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता ने दावा किया मुंबई पुलिस कमिश्नर डेढ़ महीने बाद शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत करेंगे. अगर जरुरी हुआ तो हाईकोर्ट भी जाएंगे

दरअसल शिवसेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार देर रात यहां किरीट सोमैया के वाहन पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए. घटना आधी रात से कुछ पहले की है, जब सोमैया गिरफ्तार दंपति नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से मिलने आए थे।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story