Pyara Hindustan
State

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पर ममता बनर्जी का केन्द्र पर कसा तंज कहा 'हम बुलडोजर नहीं चलाते है

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पर ममता बनर्जी का केन्द्र पर तंज कहा 'हम बुलडोजर नहीं चलाते है हम लोगों को एक करना चाहते हैं लोगों को बाटना नही चाहते है यही हमारी ताक़त है

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पर ममता बनर्जी का केन्द्र पर  कसा तंज कहा हम बुलडोजर नहीं चलाते है
X

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद नगर निगम की ओर से इलाके में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम बुलडोजर नहीं चलाते है। देश में रहना है तो एकसाथ रहना होगा अगर आपस में एकता नहीं है तो असफलता निश्चित है। आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति का आदेश जारी किया है. वहीं, कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर नोटिस जारी किया और यथास्थिति का आदेश जरी रखने के लिए कहा है. साथ ही साथ दो सप्ताह बाद मामले पर सुनवाई की जाएगी

जहांगीरपुरी में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजेगी TMC, सीएम ममता बनर्जी को दिया जाएगा रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व ने दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शुक्रवार को एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि टीएमसी की इस टीम में सांसद काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल रहेंगी. यह टीम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के कुछ दिनों बाद अतिक्रमण तोड़फोड़ के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दायर एक याचिका पर संज्ञान लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट को अभियान को रुकवाने के लिए दो बार हस्तक्षेप करना पड़ा. आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है

जहांगीरपुरी में बुलडोजर की करवायीं के बाद विपक्ष की राजनीति हुई तेज़

जहांगीर पुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद से जहांगीरपुरी में लगातार नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है, गुरुवार को कांग्रेस के नेताओं का एक दल भी जहांगीरपुरी पहुंचा लेकिन पुलिस ने उन्हें अतिक्रमण ध्वस्त की जगह तक नहीं जाने दिया और वापस भेज दिया, कांग्रेस डेलीगेशन में कांग्रेस नेता अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, हारून यूसुफ, देवेन्द्र यादव, राजेश ललटोटिया और इमरान प्रतापगढ़िया समेत तकरीबन 15 नेता शामिल थे.अजय माकन ने कहा कि पीड़ितों से मिलने दोबारा पुलिस की परमिशन लेकर आएंगे, सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई जारी रखेंगे


Shyren Messy

Shyren Messy

Editor & Reporter


Next Story