बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 07 अगस्त से दो दिवसीय प्रवास पर UP में
JP Nadda UP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल 07 अगस्त 2021 से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
श्री नड्डा कल, शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे पूर्वाह्न 11:30 बजे इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 01:15 बजे वे इसी स्थान पर विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। श्री नड्डा अपराह्न 03:30 बजे लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। शाम 04:00 बजे श्री नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ सांसदों, प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश महामंत्री के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसके पश्चात् शाम 06:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही वे कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे। वे लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन, रविवार, 08 अगस्त को वे प्रातः 10:40 बजे आगरा पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे वे होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड), आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे इसी स्थान पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। शाम 03:00 बजे श्री नड्डा आगरा में ही होटल SNJ GOLD (फतेहाबाद रोड) में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें कई गणमान्य चिकित्सक भी भाग लेंगे।