सपा नेता ने BJP को पाकिस्तान भेजने की कही बात तो जनता ने लगा दी क्लास।
सपा नेता ने BJP को पाकिस्तान भेजने की कही बात तो जनता ने लगा दी क्लास।

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियां इस बार सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहीं हैं। इस बार के उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी वर्सेस ऑल है। जहां एक तरफ बीजेपी अकेले ही यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी है वहीं दूसरी ओर पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठा है। इस बार विपक्ष की हर पार्टी चाहे वो सपा हो या बसपा, कांग्रेस हो या एएमआईएम हर कोई सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने में लगा है।
वहीं अगर बात करें समाजवादी पार्टी की तो अखिलेश यादव की पार्टी सीएम योगी पर तंस कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती। यूपी में जिस तरह से सीएम योगी गुंडे, माफियाओं और आतंकवादियों को जेल में डालने का काम कर रहे हैं उसे देख यूपी का बड़े से बड़ा बाहुबली भी योगी आदित्यनाथ के आगे घुटने टेक रहा है। सीएम योगी के इस एक्शन पर भी अखिलेश यादव और उनकी पार्टी बीजेपी पर एक के बाद एक सवाल उठा रही है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकवादी पकड़े गए थे। इस पर अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस और बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने यहां तक कह डाला था कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है और खासकर के बीजेपी पर। वहीं अब सपा नेता अनुराग भदौरिया ने भी सीएम योगी पर सवालिया निशाना साधा है। अनुराग भदौरिया ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान के नाम पर राजनीति करती है'।
सपा नेता ने ट्वीट में लिखा- ' बीजेपी की राजनीति कुल जमा पहचान हिंदू मुसलमान, हर बात पर पाकिस्तान। इस बार बीजेपी को जनता पेशावर, रावलपिंडि और लाहौर का टिकट देगी और यूपी से भगा देगी'। इसी के साथ अनुराग भदौरिया ने 'भाजपा जा रही है और अखिलेश आ रहे हैं' का हैशटैग भी दिया है।
वहीं सपा नेता के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स सीएम योगी के पक्ष में उतरे और अनुराग ठाकुर के इस ट्वीट का करारा जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा- अखिलेश यादव तो 2017 में कांग्रेस को साथ 300 से ज्यादा सीटें लाने वाले थे और 2019 में बुआ जी को प्रधानमंत्री बनाने वाले थे। अब फिर से वही दावा कर रहे हैं कि अखिलेश आ रहे हैं, कोई नया जोक सुनाओ न।
वहीं कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि बीजेपी को पाकिस्तान से बहुत प्रेम है। बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने यूपी पंचायत चुनाव के दौरान एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि बीजेपी शासन में दुशासन की कमी नहीं। जबकी महिला के साथ हुई घटना के तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ ने फौरन एक्शन लिया था।