Pyara Hindustan
Entertainment

स्‍वरा भास्‍कर ने राहुल गाँधी से की बॉलीवुड की तुलना, कहा- बॉलीवुड का भी 'पप्पूफिकेशन' कर दिया गया है...

स्‍वरा भास्‍कर ने राहुल गाँधी से की बॉलीवुड की तुलना, कहा- बॉलीवुड का भी पप्पूफिकेशन कर दिया गया है...
X

स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म 'जहां चार यार' है। सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुईं बड़े-बड़े बजट की फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर धराशाही होती नजर आई हैं. इसको लेकर अब तक कई बड़े सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन द‍िनों बॉलीवुड फिल्‍मों को लेकर 'बायकॉट ट्रेंड' बना हुआ है. अब इसको लेकर एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने इसकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कर दी है.

बॉलीवुड का हुआ 'पप्‍पूकरण'

स्‍वरा भास्‍कर बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर कुछ कारण बताए. स्‍वरा ने कहा है कि 'सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की एक बुरी इमेज लोगों के मन में आ गई है. वहीं स्‍वरा भास्‍कर ने कहा कि ये वैसे ही हालात हैं, जैसे कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के साथ हुआ है. बॉलीवुड की हालत कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी जैसी हो गई है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस तरह की तुलना जायज होगी, लेकिन मुझे राहुल गाँधी की याद आ रही है। उन्हें हर कोई पप्पू कहने लगा। इसके कारण धीरे-धीरे लोगों को यकीन होने लगा कि वे पप्पू हैं। लेकिन मैं उनसे मिली हूँ। वे बेहद ही बुद्धिमान और मुखर इंसान हैं। इसी तरह बॉलीवुड का भी पप्पूकरण कर दिया गया है।"

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story