अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की PM मोदी की सराहना, कहा- बेहतरीन इंसान हैं मोदी, मेरे से बढ़िया भारत का कोई दोस्त नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उन दिनों की याद भी दिलाई जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति थे. उन्होंने पुराने वक्त को याद दिलाते हुए कहा कि जैसे दोस्त वह थे भारत के बतौर राष्ट्रपति ऐसे न ओबामा थे और न ही जो बाइडेन हैं. उन्होंने अपने अगले राष्ट्रपति चुनाव में लड़ने के सवाल पर सांकेतिक रूप से कहा कि वह शायद 2024 के चुनाव लड़ेंगे.
वही राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवारी को लेकर ट्रंप ने कहा, 'सभी लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं, मैं पोल्स में काफी आगे चल रहा हूं. मैं यकीन से नहीं कह सकता लेकिन बहुत जल्द मैं इस पर फैसला ले सकता हूं.' यह बात ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पास बेडमिस्टर में गोल्फ क्लब में एक चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं.
#NDTVExclusive: Donald Trump Says PM Modi "A Great Guy, Doing Terrific Job"
— NDTV (@ndtv) September 8, 2022
Watch the full interview tonight at 9 on NDTV and https://t.co/hMlRpgaRS6#TrumpOnNDTV pic.twitter.com/HqgW9iTZjQ
भारत को मुझसे अच्छा दोस्त नहीं मिल सकता- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, 'आपको प्राइम मिनिस्टर मोदी से पूछना पड़ेगा, लेकिन मुझे लगता है कि लेकिन आप उतने अच्छे संबंध नहीं रख सकते जितने अच्छे संबंध आपके राष्ट्रपति ट्रंप से थे.'यह बात उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर इशारा करते हुए कही. इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिकी भारतीयों से मिले शानदार रिस्पॉन्स को भी याद किया और उस इवेंट को भी जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत की थी.
मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त
ट्रंप ने कहा, 'मेरे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी अच्छे संबंध थे. हम काफी अच्छे दोस्त थे. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने जो जिम्मेदारियां मिली हैं वह आसान नहीं है.'
चुनाव लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप ?
उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के कयासों के बारे में कहा कि बात अगर अमेरिका और भारत की है तो वह केवल अमेरिका की बात ही कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'अमेरिका के लिए एनर्जी इंडपेंडेंस की जरूरत है. भारत के लिए बस मैं इतना कहूंगा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा कर रहा है.' उन्होंने कहा अमेरिका की इकोनोमी इतनी अच्छी कभी नहीं थी जितनी उनके समय में थी. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह फिर से सत्ता में आएंगे तो वहीं दिन वापस लाएंगे.