Pyara Hindustan
World

'हमने कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर किया', पाकिस्तान में पीएम मोदी के वीडियो से मचा हड़कंप, पाक पत्रकार और लोग वीडियो कर रहे ट्वीट

हमने कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर किया, पाकिस्तान में पीएम मोदी के वीडियो से मचा हड़कंप, पाक पत्रकार और लोग वीडियो कर रहे ट्वीट
X

पाकिस्तान कंगाली की हालत में पहुंच चुका है। हालत यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी विदेश से कर्ज मांगने की पाकिस्तान की मजबूरी पर अफसोस जताया है। इसी बीच पाकिस्तान में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। य​ह वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसके जरिए पूर्व पाक पीएम इमरान खान की पार्टी के लीडर शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

पाकिस्तान में वायरल हो रहे इस वीडियो में पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि 'हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनियाभर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है। दरअसल, तहरीक ए इंसाफ पार्टी के लीडर्स पाकिस्तान की मौजूद कंगाली की हालत के लिए पीएम शहबाज शरीफ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसे लेकर सत्ताधारी सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। इस वीडियो को PTI के नेता और पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री आजम खान ने शेयर किया।

वहीं एक पत्रकार नाइला इनायत ने ट्वीट कर कहा, “‘मैंने पाकिस्तान को भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में जाने के लिए मजबूर किया।’ – सबसे मजेदार हिस्सा, पीटीआई ने इसे शेयर करते हुए मौजूदा सरकार को कहा कि देखिए मोदी आपके बारे में क्या कह रहे हैं। जबकि क्लिप अप्रैल 2019 की है जब इमरान खान सरकार में थे।”

बाड़मेर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बताई थी उसकी हैसियत

पीएम मोदी का जो वीडियो पाकिस्तान मे वायरल हो रहा है, वो उनके भाषण का एक हिस्सा है। पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान यह बात अपनी एक जनसभा में कही थी, जो बाड़मेर में हुई थी। इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले की पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों का जिक्र भी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि 'हमने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है। आए दिन पाकिस्तान परमाणु हमले की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वेा दिवाली के लिए हैं क्या? आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए हम उनके घर में घुसकर मारते हैं।'

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story