जब जापानी बच्चे ने हिंदी बोलकर पीएम मोदी का किया स्वागत, पीएम मोदी भी हैरान रह गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने जापान के टोक्यो पहुंचे हैं. टोक्यो में उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का हजारों भारतीयों ने भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया. इस दौरान एक होटल में जापान के बच्चों ने भी पीएम मोदी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया, जिसका वीडियो सामने आया है.
टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी के स्वागत में कई बच्चे पहुंचे. बच्चे पेंटिंग लेकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे. पीएम मोदी ने बच्चों की पेंटिंग पर ऑटोग्राफ भी दिए. इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की. इस पर उन्होंने कहा, 'वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?'
बता दे, पीएम मोदी के स्वागत में वहां रह रहे भारतीयों ने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी को 'भारत मां का शेर' बताया गया. उनके स्वागत में लोग हाथ में पोस्टर लेकर खड़े दिखे, जिनमें लिखा है 'जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं.
在日インド人コミュニティは、さまざまな分野で革新的な貢献を続けると同時に、インド人としてのルーツを保ち続けてきました。在日インド人の皆様の温かな歓迎に感謝します。 pic.twitter.com/zCJHWzjHcV
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022