सुपरस्टार प्रभास की सलार ने बॉलिवुड़ को दिया झटका, टॉप 5 ओपनिंग की लिस्ट से बाहर हुई अकेली बॉलीवुड फिल्म

Update: 2023-12-25 12:26 GMT

सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम इन दिनो एक अलग लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है। प्रभास की फिल्म सलार को बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। लेकिन इसी के साथ सालार की ओपनिंग ने रिकॉर्ड बुक में बॉलीवुड का छोटा सा नुकसान कर दिया है।

सलार ने पहले दिन ही ऐसी कमाई की है कि 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर ली। लेकिन सलार की ओपनिंग ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया। सलार की इस शानदार कमाई से रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प फेरबदल हुआ है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली ऑल टाइम भारतीय फिल्मों की लिस्ट में आदिपुरुष की छुट्टी हो चुकी है।

1. RRR- 224 करोड़ रुपये

2. बाहुबली 2- 215 करोड़ रुपये

3. सलार- 180 करोड़ रुपये

4. KGF 2- 163 करोड़ रुपये

5. लियो- 149 करोड़ रुपये

सलार के आने से पहले इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर प्रभास के लीड रोल वाली आदिपुरुष थी। पहले दिन 137 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेने वाली, टी सीरीज की ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म ही थी।

इस लिस्ट की खासियत ये है कि ये पांचों फिल्में साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी हैं। RRR और बाहुबली 2 जहां तेलुगू इंडस्ट्री से निकली फिल्म है, वहीं लियो तमिल इंडस्ट्री की पेशकश है। KGF 2 कन्नड़ इंडस्ट्री की शान है और इसी के प्रोड्यूसर्स ने सलार भी बनाई है।

Tags:    

Similar News