अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर अनूपम खेर ने दिया करारा जवाब,कहा - 32 साल की पीड़ा पर नमक छिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता

अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर अनूपम खेर ने दिया करारा जवाब,कहा - 32 साल की पीड़ा पर नमक छिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता

Update: 2022-03-27 09:38 GMT

द कश्मीर फाइल्स इस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और जनता इस फिल्म को लेकर तारीफ कर रही है वही दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर राजनीती भी जम कर हो रही है अभी हाल-फिलहाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में इस फिल्म को लेकर टिप्पड़ी की थी इस फिल्म को झूठ और प्रोपगेंडा फिल्म बताया था और इस फिल्म का मज़ाक भी बना रहे थे अब केजरीवाल की इस फिल्म को लेकर की गई टिप्पड़ी पर अनुपम खेर ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया है पहले तो अनुपम खेर ने एक टवीट कर लिखा अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स को सिनमा हॉल में ही जाकर देखना।आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिन्दुओं के दुःख को जाना है।उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है।लेकिन जो लोग इस tragedy का मज़ाक़ उड़ा रहे है।कृपया उनको अपनी ताक़त का एहसास कराएँ।

वही दूसरी तरफ एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा की मुझे लगा पंजाब में जीत गए है तो उनमे एक नम्रता आएगी एक राष्ट्रीय नेता बनने का रुतबा आएगा वह थोड़ा अलग व्यक्ति बन जाएगा लेकिन वो ही असंवेदनशील हो गए है और उन्होन सोचा नहीं उन कश्मीरी हिंदुओं के बारे मे जिन्हे अपने ही घर से बाहर निकाल दिया जिनके साथ रेप हुआ, लोगो को मारा गया और इनसब चीज पर वो मज़ाक़ उड़ा रहे थे उनके पीछे बैठे लोग भी मज़ाक बना रहे थे जो की शर्मनाक है और वो भी विधानसभा में और ये लोग प्रतिनिधि है लोगो के लोगो ने चुना है अपने लिए और इनका यह रवैया है अगर आपको परशानी थी बीजेपी से तो उनके बारे में बोल लेते बीच में कश्मीर फाइल्स को लाना गलत है। फिल्म की सफलता कोई ऐसा नहीं है की फिल्म सफल बनाने के लिए बना रहे थे फिल्म में कोई सुन्दर जगह नहीं दिखाए गए है ना ही फिल्म में गाना है फिल्म में सचाई है,तकलीफ है, दुख है दर्द है तो अगर आपको अपने राजनीतिक ब्राउनी पॉइंट करना है प्रधानमंत्री को नीचा दिखाना है आप करिए लेकिन ये कहना की ये एक प्रचार फिल्म है या ये तो एक झूठी फिल्म है ये शर्मनाक है 32 साल से जो सच किसी ने नहीं देखा और जाना उस कश्मीरी हिन्दू के दुःख पर जख्म पर नमक ये एकछिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता और यह किसी को शोभा नहीं देता।

Tags:    

Similar News