अर्जुन कपूर के बयान पर भड़के मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा -धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें अर्जुन

अर्जुन कपूर के बयान पर भड़के मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा -धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें अर्जुन

Update: 2022-08-18 09:00 GMT

बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बोलकर अर्जुन कपूर बुरे फंस चुके है और अब अर्जुन कपूर के बयान को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है ,इसी बीच अब अर्जुन कपूर के बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और जब उनसे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल किया गया अर्जुन कपूर को लेकर तो उन्होंने कहा की अब कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकी दे तो ये मैं सही नहीं मानता हूं.अर्जुन कपूर को धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने टवीट करके लिखा की फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है। जनता को धमकाने की जगह अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए।अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार बॉयकॉट पर क्यों जनता को धमकाते हैं?

बता दे अर्जुन कपूर से इंटरव्यू के दौरान बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने कहा की मुझे लगता है कि हमने इस मसले पर चुप रहकर गलती कर दी. हमारी शराफत का लोग फायदा उठाने लगे हैं. हमने ये सोचकर मिस्टेक कर दी कि 'हमारा काम बोलेगा'. क्योंकि आपको हर बार अपने हाथ गंदे करने की ज़रूरत नहीं है. मगर मुझे लगता है कि हमने ज़्यादा बर्दाश्त कर लिया और लोगों ने इसे (बॉयकॉट करने को) आदत बना लिया है. हम सबको साथ आकर इस बारे में कुछ करना होगा. क्योंकि जो लोग हमारे बारे में लिखते हैं और जो हैशटैग्स ट्रेंड करते हैं, वो असलियत से बहुत दूर हैं. जब हमारी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलती है, तो वो हमार सरनेम की वजह से नहीं चलती. फिल्म अच्छी होती है, इसलिए चलती है. अब ज़्यादा होने लगा है. ये सही नहीं है.

Tags:    

Similar News