शरद पवार ने किया नवाब मालिक का समर्थन ,नवाब मलिक की बयानबाज़ी को बताया जायज

Update: 2021-11-17 10:41 GMT

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के मंत्रियों का बचाव किया उनका कहना है की नवाब मालिक केंद्रीय एजेंसियों और उसके अधिकारियों के गलत और एजेंडा संचालित काम को उजागर करने के लिए। पवार ने कहा कि मलिक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रील लोगों का असली चेहरा उजागर कर अच्छा काम कर रहे हैं

साथ ही आपको बता दे की इससे पहले भी शरद पवार का बयान सामने आया था जिसमे वह नवाब मालिक को समर्थन देते नज़र आये थे उनका कहना था की नवाब मालिक कदाचार के खिलाफ लड़ाई कर रहे है जो की बिलकुल सही है और कहा की अगर अधिकारों का हनन हो रहा है तो ऐसा करने वालो को बेनाकाब करना जरुरी है कदाचार को रोकने की जरुरत है वह काम नवाब मालिक कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को उनके द्वारा उठाए गयी मुद्दों पर तत्काल कारवाही होनी चाहिए यही नहीं आपको बता दे इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी नवाब मालिक का समर्थन यह कह कर किया था की मालिक जो लड़ाई लड़ रहे वो बिलकुल सही है उन्होंने नवाब मालिक की तारीफ करते हुए कहा गुड गोइंग साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने सभी मंत्रियों से नवाब मालिक का साथ देने की बात भी कही थी साथ ही शिव सेना नेता संजय राउत ने भी नवाब मालिक का समर्थन किया और कहा की नवाब मालिक बोहोत आक्रोशित है और इस लिए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए है लेकिन ये आरोप पुख्ता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की इस लड़ाई में नवाब मालिक अकेले नहीं है हम उनके साथ है साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था की बीजेपी सेंट्रल एजेंसीज का इस्तेमाल कर रही है

Tags:    

Similar News