नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर बयानबाज़ी करने पर लगाई रोक

नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर बयानबाज़ी करने पर लगाई रोक

Update: 2021-11-25 10:54 GMT

आज नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा और कोर्ट ने अब नवाब मालिक को समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर किसी भी तरह की बयानबाज़ी करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा की जब तक इस मामले की सुनवाई जारी है तब तक नवाब मालिक किसी भी तरह का आरोप या फालतू बयानबाज़ी नहीं करेंगे कोर्ट ने आगे कहा नवाब मालिक समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ कोई भी पोस्ट नहीं डालेंगे ना ही कोई प्रेस कांफ्रेंस करेंगे


साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा की जिस प्रक्रार की बयानबाज़ी नवाब मालिक करते है या करते आ रहे है इस प्रकार की बयानबाज़ी उनको शोभा नहीं देती है जस्टिस कथावाला ने कहा की नवाब मालिक मंत्री है इस लिए उन्हें कोई भी डॉक्यूमेंट मिल जाते है इसका मतलब यह नहीं की बिना वेरीफाई किये नवाब मालिक उसका इस्तेमाल कर सकते है क्युकी ऐसा करना बिलकुल गलत है और उनको शोभा भी नहीं देता। जस्टिस कथावाला ने यहाँ तक कह दिया की नवाब मालिक को सिर्फ मीडिया ट्रायल चाहिए। आपको बता दे की इससे पहले भी नवाब मालिक को कोर्ट से फटकार मिल चुकी है की आखिर वह किस तरह से बिना वेरिफिकेशन के किसिस पर आरोप लाग सकते है साथ ही एक पार्टी के के साथ उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है ीासे में उनको कुछ भी सोच समझ कर बोलना चाहिए लेकिन नवाब मालिक नहीं समझे जिसके बाद बॉम्बे हिघ्त कोर्ट ने अब कड़े निर्देश जारी कर 

Tags:    

Similar News