सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ पहुँचे दिल्ली ,क्या महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार ?

सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ पहुँचे दिल्ली ,क्या महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार ?

Update: 2021-11-26 10:10 GMT

एक तरफ आज नारायण राणे ने बड़ा बयान दिया है की मार्च में बीजेपी की सरकार बनेगी महाराष्ट्र में साथ ही उन्होंने यह भी कहा की महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाऐगी और गिर जाएगी और इसी बीच सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली पहोच चुके है जिससे सियासत और भी तेज़ होते नज़र आ रही है की आखिर सरद पवार के दिल्ली आने के पीछे क्या कारण है आखिर ऐसी क्या वजह है जो मुंबई की सभी मीटिंग्स को कैंसिल कर वह दिल्ली पहुचे है जहा पहले से चंद्रकांत पाटिल और देवेंद्र फणडवीस मजूद है।



आपको बता दे की बीजेपी के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात पर जब नारायण राणे से पूछा गया की आखिर कब बनेगी सरकार तो उन्होंने पहले जवाब दिया था की यह बात सीक्रेट है की सरकार कब बनती गिरती है बाद में उन्होंने स्पष्ट तरीके से कहा की मार्च में बनेगी महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार। नारायण राणे से पहले चंद्रकांत पाटिल ने भी एक बयान दिया था और कहा था की महाराष्ट्र की सरकार जल्द टूटने वाली है और इस गठबंधंन को तोड़ने सरकार गिराने की पहल सबसे पहले सरद पवार ही करेंगे ऐसे में चंद्रकांत पाटिल की बात और नारायण राणे का बयान किस और इशारा कर रहा इसको लेकर अब चर्चा तेज़ है काफी।

  

Tags:    

Similar News