ममता बनर्जी के प्रवक्ता बने पत्रकार रविश कुमार , अडानी और ममता की मुलाकात को ठहराया सही

Update: 2021-12-03 10:51 GMT

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की लेकिन इसके साथ ही वह आम जनता के निशाने पर आ गई है। फिलहाल जिस मुलाकात को लेकर ममता घिर चुकी है। अब उस मुलाकात पर पत्रकार रविश कुमार ने  ममता बनर्जी को डिफेंड किया है। रविश कुमार ने गौतम अडानी और ममता बनर्जी की इस मुलाकात को सही ठहराया है। रविश कुमार ने बकायदा फेसबुक पर एक लम्बी चौडी पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होने लिखा कि इस मुलाकात में यह देखा जाए कि मिलने वालो आर्थिक नीति क्या है? 

अब रविश कुमार की इस पोस्ट पर लोगो की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है। सोशल मीडिया युजर्स का कहना है रविश कुमार ममता बनर्जी के चमचे बन चुके है और अब ये चमचे बोलेगे कि अब मोदी ने अडानी को पूरा पश्चिम बंगाल खरीदने भेजा है , मोदी अब राज्य भी बेचने लगा है। निशांत आजाद नाम के यूजर्स ने लिखा है कि आसान नहीं है #रवीशकुमार बन जाना। अदाणी की मोदी जी से मुलाकात में कैसे देश बेच दिया जाता है और अदाणी जब ममता दीदी से मिलते हैं तो कैसे वो आर्थिक नीतियों के वाहक बन जाते हैं। ये बात सिर्फ आपको रवीश बाबू बता सकते हैं। 



Tags:    

Similar News