पश्चिमी यूपी में जाट वोटों के लिए छिड़ी सियासी जंग, मुजफ्फरनगर में अखिलेश-जयंत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पश्चिमी यूपी में जाट वोटों के लिए छिड़ी सियासी जंग, मुजफ्फरनगर में अखिलेश-जयंत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Update: 2022-01-28 13:31 GMT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मुज़फ्फरनगर में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जम कर निशाना साधा साथ ही उत्तरप्रदेश की जनता से कई वादे भी किये जिन्हे वह चुनाव जितने के बाद पूरा करेंगे ऐसा कहते नज़र आये अखिलेश यादव। बता दे अखिलेश यादव ने कहा कीमैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है

साथ ही उन्होंने कहा की बीजेपी लोगों को गरीब बनाने का काम करती है तअक़्क़ी लोग सरकारी राशन पर निर्भर रहे। अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर जम कर निशाना बोला और ट्वीट कर लिखा की कोरोना जैसे आपदा काल में जनता की सेवा करना उनको गरीब बनाना कैसे हुआ अखिलेश जी?जनता की सेवा करना उनको गरीब बनाना है तो हम सेवा करते रहेंगे..!सैफई महोत्सव का आयोजन तथा सरकारी हेलिकॉप्टर से आतंकियों को CM आवास पर सम्मानित करने वालों को भला कैसे गरीबों की सेवा पसंद आयेगी!

Tags:    

Similar News