पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें , नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस और चन्नी पर साधा निशाना

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें , नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस और चन्नी पर साधा निशाना

Update: 2022-02-04 10:15 GMT

 पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन बनेगा यह सवाल अब कांग्रेस की परेशानी बढ़ा रहा है और इन सब के बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप पर सवाल खड़े कर दिए है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि ऊपर बैठे हुए लोग एक कमजोर व्यक्ति को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं ताकि वह आराम से हुकूमत कर सके यही नहीं इस वक़्त ऐसी भी खबरे आ रही है है कि सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से पिछड़ गए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ''मुझे आपको एक ही बात कहनी है की नया पंजाब कैसा होगा वो सिर्फ सीएम के हाथ में होता है. पहले के दो मुख्यमंत्रियों ने पिछले 25 साल में पंजाब को सिर्फ बर्बाद किया है. इस बार सीएम का फैसला आपको करना है.''नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा की ''ईमानदारी ऊपर से नीचे तक जाती है. अगर ऊपर चोर को बैठा दिया तो सारे काम ख़राब हो जाते है ऊपर वाले चाहते हैं कोई कमजोर सीएम हो और उन्हें पैसा मिले. आप ऐसा सीएम चाहते हैं क्या ? सिद्धू ने लोगों से सवाल किया वही चरणजीत सिंह चन्नी ने भी नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कि गयी टिप्पड़ी पर बयान दिया और कहा की नवजोत सिंह को पॉलिटिक्स में एक्टिव मैंने किया था नहीं तोह नवजोत सिंह सिद्धू दिन भर घर में ही बैठे रहते थे।

Tags:    

Similar News