बीजेपी पर भड़के संजय राउत,कहा -बीएमसी चुनाव नजदीक हैं इसलिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है

बीजेपी पर भड़के संजय राउत,कहा -बीएमसी चुनाव नजदीक हैं इसलिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है

Update: 2022-02-27 10:03 GMT

महाराष्ट्र सरकार के नेताओं और मंत्रियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापे मारे जा रहे है। पहले ED ने नवाब मलिक के यहाँ छापेमारी की और नवाब मालिक की गिरफ्तारी हो गयी है तो वही दूसरी तरफ अब शिवसेना नेता यशवंत जादव के यहाँ आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है ऐसे में इन छापों को लेकर संजय राउत का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की मुझे लगता है कि सिर्फ महाराष्ट्र में इनकम टैक्स है, बीजेपी शासित राज्यों में इनकम टैक्स नहीं है। नगर निगम के चुनाव यहां हैं, इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के पास केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में काम है; शेष भारत में कोई काम नहीं। सब कुछ ठीक है

 

वही संजय राउत ने आगे कहा की हम इन सब बातों को नोट कर रहे हैं। हम देख रहे हैं, जनता भी देख रही है। उन्हें करने दो। उन्हें पता लगाने दें कि वे क्या खोज रहे हैं। तलाशते रहेंगे। यही नहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी संजय राउत का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा आदित्य ठाकरे यूपी गए थे। मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव आने वाला है। लोगों ने मन बना लिया है। हमने जिस माहौल में देखा, उसमें आमने-सामने की लड़ाई है। अखिलेश यादव का समर्थन बदलाव दिखाता है।

Tags:    

Similar News