उत्तरप्रदेश में मंत्रियों को बांटे गए विभाग , जानें किसके हिस्से में आया कौन -सा मंत्रालय

उत्तरप्रदेश में मंत्रियों को बांटे गए विभाग , जानें किसके हिस्से में आया कौन -सा मंत्रालय

Update: 2022-03-29 07:44 GMT

योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है और इस बार कई अहम चेहरों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिनमे उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का नाम शामिल है। बता दे की इस बार सबसे ज्यादा जिम्मेदारी खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लिए रखी है इस बार सीएम योगी ने सबसे ज्यादा 34 विभाग रखे अपने पास रखे है वही उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ग्रामीण विकास समेत 6 मंत्रालय मिले है और वही बीजेपी के दिग्गज नेता दिनेश शर्मा की जगह उपमुख्यमंत्री बने ब्रजेश पाठक को उत्तरप्रदेश का नया स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री बनाया गया है वही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले जितिन प्रसाद का भी सियासी कद बढ़ाया गया है और अब उन्हें लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी मंत्री बना दिया गया है

और पूर्व आईएएस अधिकारी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे एके शर्मा को ऊर्जा और नगर विकास की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है गई है। बता दे की इससे पहले दो इतने महत्वपुर्ण जिम्मेदारी किसी एक को नहीं दिया गया था और इस बार एके शर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है। बता दे की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह के योगी कैबिनेट में फिर से शामिल किया गया है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में परिवहन मंत्री बनाए गए थे और अब उन्हें प्रधानमंत्री की हर घर नल योजना का काम संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags:    

Similar News