हिमाचल के बाद अब पंजाब में पार्क की दिवार पर लिखा मिला 'खालिस्तान जिंदाबाद', पुलिस कर रही मामले की जांच

हिमाचल के बाद अब पंजाब में पार्क की दिवार पर लिखा मिला 'खालिस्तान जिंदाबाद', पुलिस कर रही मामले की जांच

Update: 2022-05-13 11:49 GMT

पंजाब के फरीदकोट के बाजीगर बस्ती में एक पार्क की दीवार पर 'खालिस्तान जिंदादाबाद'लिखा हुआ पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसे पेंट करके मिटाया. वहीं पुलिस ने शहर की नाकेबंदी बढ़ा दी है और मामला दर्ज के जांच की जा रही है. इस पुरे मामले पर पंजाब एसएसपी कहते हैं, ''हमारी टीम वहां है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस पर टीमें काम कर रही हैं और प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, नाका चेक पोस्ट भी लगाया गया है.बता दे की इसी तरह की एक घटना हालफिलहाल में पंजाब से सटे हिमाचल में देखने को मिली थी जिसके बाद दिल्ली के उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टवीट कर लिखा था पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी।

ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी।यही नहीं उन्होंने आगे लिखा बेहद कड़ी सुरक्षा वाले हिमाचल विधासभा भवन पर ख़ालिस्तानी झंडा सुरक्षा की बहुत बड़ी नाकामी है. हिमाचल के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए या फिर केंद्र सरकार को तुरंत जयराम ठाकुर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.अब यही घटना पंजाब में भी हुई है जिसके बाद अब लोग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग कर रहे है।

Tags:    

Similar News