सपा नेता आजम खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत,जमानत के बाद बोले - "मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है, मेरे अपने लोगो का बड़ा योगदान है

सपा नेता आजम खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत,जमानत के बाद बोले - "मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है, मेरे अपने लोगो का बड़ा योगदान है

Update: 2022-05-20 13:22 GMT

भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आज़म खान साहब को लंबे समय के बाद जमानत दे दी है।सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 142 के अपने विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए आजम खान को अंतरिम जमानत दी है। आज़म खान को नियमित जमानत के लिए 2 हफ्ते के भीतर निचली अदालत में अर्जी दायर भी करनी होगी साथ ही बता दे की जैसे ही आज़म खान को जमानत मिली वैसे ही सीतापुर जेल के बहार उनसे मिलने खुद शिवपाल सिंह यादव पहुंचे साथ ही आजम खान के कई समर्थक फूल की माला लेकर उनके स्वागत में मौजूद थे। बता दे की जेल से बाहर आते ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कहते हैं, "मुठभेड़ की धमकी मिली।

मैंने साबित करने की कोशिश की कि मेरी ईमानदारी संदिग्ध नहीं है। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला" "मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है, मेरे अपने लोगो का बड़ा योगदान है। यही नहीं उन्होंने आगे कहा की मैंने 40 साल की सियासी करियर में कोई गलत काम नहीं किया है। आजम खान ने कहा की उनपर जबरन ज़मीन खरीदने का आरोप लगा है और सबसे पहले मेरे पर 8 केस दर्ज़ किए गए और 8 केस के सभी वादी पक्ष ने केस वापस ले लिया। उन्होंने आगे कहा मैं हादसों से भी जीतकर वापस आया हूं और मेरे ऊपर हमेशा भगवान की कृपा रही है

यही नहीं आजम खान की जमानत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी टवीट कर प्रतिक्रिया दी और लिखा सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत के बाद आज़म ख़ान साहब जेल से रिहा हुए।भाजपाई तंत्र ने उन्हें परेशान करने के लिए झूठे मुक़दमों में फँसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी,मुत्तहिद रहिये,इंसाफ़ के लिये लड़ते रहिये।मैं SCका शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्हें इस मामले में न्याय को नये मानक दिये हैं।

Tags:    

Similar News