राज्यसभा चुनाव में अपनी हार देख डरे शिवसेना नेता संजय राउत,शिवसेना नेता ने की राज्यसभा चुनाव टालने की मांग

राज्यसभा चुनाव में अपनी हार देख डरे शिवसेना नेता संजय राउत,शिवसेना नेता ने की राज्यसभा चुनाव टालने की मांग

Update: 2022-06-04 07:25 GMT

राज्यसभा चुनाव में अपनी हार को देख कर शिवसेना नेता संजय राउत का डर सामने आ रहा है और शिवसेना नेता संजय राउत ने अब राज्यसभा चुनाव टालने की मांग की है। बता दे की संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की है. राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी और नाम वापस लेने को लेकर पिछले तीन-चार दिनों में बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी कुछ हो चुका है.संजय राउत ने कहा की हम राज्यसभा चुनाव की तारीखों को टालना चाहते थे ताकि खरीद-फरोख्त न हो। बीजेपी की मंशा साफ है, वे पैसे और केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल पर्यावरण को तबाह करने के लिए करना चाहते हैं. संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा की हम यहां सत्ता में हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा की राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के 4 उम्मीदवार हैं और वह 4 जगहों पर जीत कर आएंगे। छठे सीट के बारे में जिन्हें आशंका है उसमें हमारे शिवसेना के उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतकर राज्यसभा जाएंगे और हमने कल तक कोशिश की कि चुनाव को टाल दिया जाए लेकिन BJP की मंशा दिखती है कि केंद्रीय जांच एजेंसी और पैसे की ताकत पर महाराष्ट्र का माहौल खराब करे.बता दे की महाराष्ट्र में राज्यसभा की छठी सीट के लिए लड़ाई दिलचस्प हो गई है. लगभग 18 सालों बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होने वाला है।


Tags:    

Similar News