मुंबई एनसीबी ने जब्‍त की नांदेड़ जिले में 1127 किलोग्राम 'ड्रग्‍स' गुजरात से 600 Cr की हेरोइन जब्त

Update: 2021-11-15 11:17 GMT

मुंबई NCB ने 1127 kg tons कंसिग्मेन्ट जब्त की जो आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाई गयी थी साथ ही इसमें दो लोगों की भी गिरफ़्तारी हुई है जिन्हे समीर वानखेड़े द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा इसके साथ ही आपको बता दे की गांजा की एक और 1500 kg की खेप पकड़ी गयी है जलगाओ डिस्ट्रिक्ट से जो की आंध्र प्रदेश से लाई गयी थी और 2 लोगों की इसमें गिरफ्तारी हुए है

इस मामले पर मोहित कम्बोज ने ट्वीट के जरिये नवाब मालिक से सवाल किया किया की क्या मिया नवाब मालिक इसपर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

साथ ही गुजरात में भी 120 किलो ड्रग्स बरामद किया गया है जिसकी कीमत तकरीबन 600 करोड़ बताई जा रही है साथ ही 4 लोगों को इसमें गिरफ्तार भी किया गया है जिसमे जो मुख आरोपी है शम्सुद्दीन पीरज़ादा उसकी भी गिरफ्तारी हुए है यह ड्रग पाकिस्तान से गुजरात लाया गया था और तभी यह लोग पकडे गए और इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ट्वीट करती है की भाजपा सरकार गाँधी जी के गुजरात के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रही है एक के बाद एक ड्रग मिलने की खबरे आ रही है यह खबरे भाजपा सरकार पर धब्बा है भाजपा युवाओं को नशे में धकेल रही है बड़े ड्रग माफिया पर कठोर से कठोर कारवाही हो  


Tags:    

Similar News