मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को किया गया संस्पेंड, बीजेपी ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना

Update: 2021-12-02 13:28 GMT

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। परमबीर और एक दूसरे डीसीपी रैंक के अधिकारी पर निलंबन पर अमल करने के लिए डीजीपी को आदेश भेज दिया गया है। बडी खबर के मुताबिक मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और अन्य गड़बड़ियों को लेकर की गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिंह के निलंबन की फाइल को मंजूरी दे दी। जिसके तहत परमबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।


बता दें कि मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर हर महीने १०० करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए थे। जिसके चलते अनिल देशमुख को ईडी ने २ नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसके बाद परमबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News