द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पड़ी करने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब, कहा - फिल्म की सफलता विश्व में मिशाल बन रही है

द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पड़ी करने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब, कहा - फिल्म की सफलता विश्व में मिशाल बन रही है

Update: 2022-03-20 11:54 GMT

द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है और 9 दिनों में कश्मीर फाइल्स ने 141 करोड़ कमा लिए है और अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी जल्द शामिल होने वाली है ऐसे में इस फिल्म को लेकर राजनीती भी काफी की जा रही है इस फिल्म को आधा सच और प्रोपगेंडा बताया जा रहा है और ऐसे में इन सभी लोगों को जो की फिल्म पर सवाल खड़े कर रहे है उनको विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया है और कहा की यह भारत का दुर्भाग्य है की हमने वर्ष 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को सांप्रदायिक नरसंहार माना ही नहीं और ना ही कश्मीरी पंडितो को कभी पीड़ित माना और यही कारण है की इस हत्याकांड के 32 साल बाद भी कश्मीरी हिन्दू कश्मीर में अपना घर तलाश रहे है और वो लौटना चाहते है लेकिन वहा लौटने के लिए कुछ बचा ही नहीं है

हमारे देश में इससे पहले जितने भी सांप्रदायिक दंगे हुए उनपर फिल्मे भी बनी किताबें भी लिखी गयी वो चुनावी मुद्दे भी बने लेकिन ना जाने क्यों कश्मीरी हिन्दुओं का ना तो मुद्दा बना ना ही बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया ना ही कभी उनकी पीड़ा चुनाव में मुद्दा बनकर उभरी नरसंहार हिन्दुओं का हुआ था इसलिए हमारे देश के लोगों ने इसपर कभी ध्यान ही नहीं दिया लेकिन आज इस मुद्दे पर एक नई फिल्म आयी है जिसका नाम है द कश्मीर फाइल्स और इसकी सफलता आज विश्व में मिशाल बन रही है और एक केस स्टडी बन रही है जिसमे आप देख पाएंगे की बॉलीवुड का पूरा सिस्टम , हमारे देश के फिल्म क्रिटिक और विपक्षी दल इस फिल्म को सिनेमा नहीं मान कुछ और मान रहे लेकिन भारत की जनता जो पैसे देकर टिकट खरीद रही है और इस फिल्म को देखने के बाद घंटो घंटो रो रही है और यह फिल्म आज के वक़्त में पुरे भारत के लोगों को एक तार में जोड़ने का काम कर रही है जो काम राजनीती भी नहीं कर पाए है।

Tags:    

Similar News