जहांगीरपुरी में हुए बुलडोज़र एक्शन पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - मुसलमानों व दलितों पर दिखा रहे गैरकानूनी ताकत

जहांगीरपुरी में हुए बुलडोज़र एक्शन पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - मुसलमानों व दलितों पर दिखा रहे गैरकानूनी ताकत

Update: 2022-04-21 07:38 GMT

 दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद जहांगीर पूरी में बुलडोज़र द्वारा एक्शन देखने को मिला जहा बुलडोज़र का इस्तेमाल कर दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया और इसके बाद से ही लगातार विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे है और इन सब के बीच समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव द्वारा टवीट कर तंज कसा गया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा बुलडोज़र को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है। भाजपाई ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोज़र चलवा रहे हैं।अब जनता भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जाँच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी।

भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है। मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं। अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं। भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है। यही नहीं उन्होंने आगे लिखा की भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले।हिंदू मुस्लिम मिलकर एकसाथ रहते हैं ,हमेशा से आगे भी रहना चाहते हैं ,लेकिन भाजपा और भाजपा द्वारा नियंत्रित मीडिया को हिंदू मुस्लिम की यह एकता बर्दाश्त नहीं ,दिल्ली में MCD चुनाव होने वाले हैं ,भाजपा MCD जीतने के लिए यह माहौल बना रही है और इस सबमें गरीब हिंदू मुस्लिम पिस रहा है!

Tags:    

Similar News