जहांगीरपुरी में बुलडोज़र द्वारा हुए एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी,कहा - अंसार पर बुलडोज़र चलेगा,अर्जुन पर नहीं

जहांगीरपुरी में बुलडोज़र द्वारा हुए एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी,कहा - अंसार पर बुलडोज़र चलेगा,अर्जुन पर नहीं

Update: 2022-04-21 08:34 GMT

 दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद जहांगीर पूरी में बुलडोज़र द्वारा एक्शन देखने को मिला जहा बुलडोज़र का इस्तेमाल कर दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया और इसके बाद से ही लगातार विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे है और इन सब के बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहले तो जहांगीरपुरी पहुंचे थे और वहा के लोगों से मुलाकात की थी और उसके बाद उनका बयान भी सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की नया बुलडोजर जुलूस निकाला गया है।

मुसलमानों को सामूहिक सजा दी जा रही है। गरीबों के श्राप से डरना चाहिए। आपने मस्जिद के सामने की दुकानें गिरा दीं, मंदिरों के सामने क्यों नहीं? यह एक लक्षित विध्वंस है। मैं इसकी निंदा करता हूं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा की मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और तत्काल रोक लगा दी, लेकिन वे फिर भी नहीं रुके। ये लोग जनता को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कह रहे हैं? वे भारतीय हैं उन्होंने आगे कहा की मैं यह पहले भी कह चुका हूं, अंसार, अहमद पर बुलडोजर चलेगा लेकिन अर्जुन, अजय पर नहीं। यही अंतर है। अंसार बीजेपी या आम आदमी पार्टी में होते हुए भी अंसार बने रहते हैं.यह विध्वंस चौकस न्याय है.चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन उनका क्या जो रमजान के दौरान सड़कों पर उतरे?

Tags:    

Similar News