अस्पताल से बाहर आते ही नवनीत राणा ने दिया उद्धव ठाकरे को किया चेलैंज, कहा -दम है तो उद्धव ठाकरे मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं

अस्पताल से बाहर आते ही नवनीत राणा ने दिया उद्धव ठाकरे को किया चेलैंज, कहा -दम है तो उद्धव ठाकरे मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं

Update: 2022-05-08 10:17 GMT

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को आज अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मैंने ऐसी क्या गलती की मुझे जिसकी सजा इस सरकार ने दी है ,हनुमान चालीसा पढ़ना और श्री राम का नाम लेना गुनाह है जिसके लिए हमको 13 -14 दिन की सजा मिली है अगर राम का नाम लेना गुनाह है तो 14 दिन नहीं 14 साल मैं जेल में रहने को तैयार हूं।अगर इन्हे यह लगता है की एक महिला की आवाज़ जेल के माध्यम से दबा सकते है तो 14 दिन में दबने वाली नहीं है हमारी लड़ाई भगवान् के नाम की लड़ाई है और मैं इसको जारी रखने वाली हूं। नवनीत राणा ने कहा की महिला प्रतिनिधि पर महाराष्ट्र की बहु और महिला पर जो कार्यवाई इस उद्धव सरकार ने की है सबको अफ़सोस है मुझे भी है और कोर्ट के आर्डर का मैं सम्मान करती हूं और मेरे पर जो अत्त्याचार हुआ लॉकअप से लेकर जेल तक उसके बारे में मैं आपको डिटेल में बताउंगी।

नवनीत राणा ने कहा की उद्धव ठाकरे को मैं बोलना चाहूंगी तुम्हारे पास पावर है और पावर का तुमने दुरपयोग किया है मैं तुम्हे चुनौती देती हूं की लोगों के बीच आकर चुनाव लड़कर चुन कर दिखाईए ,महाराष्ट्र का कोई भी डिस्ट्रिक्ट आप चुनिए और लोगों की सेवा करके चुन कर आना किसे कहते है और आपके सामने मैं खड़ी रहूंगी आपके विरोध में और तब देखूंगी की महिला की ताकत, ईमानदारी और मेहनत के सामने चुन कर कौन आ सकता है अगर दम है तो जीतकर दिखाइए चुनाव। 


Tags:    

Similar News