अयोध्या-मथुरा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या-मथुरा में आज से लगी शराब बेचने पर पाबंदी

अयोध्या-मथुरा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या-मथुरा में आज से लगी शराब बेचने पर पाबंदी

Update: 2022-06-01 08:03 GMT

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्री अयोध्या जी के गर्भ गृह स्थल पर शिला पूजन किया। इस अवसर पर पूज्य संत, ट्रस्ट के सदस्य एवं शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला को रखा और कहा की राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा। लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। भारत की एकता का प्रतीक बनेगा राम मंदिर। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 2 साल पहले पीएम मोदी ने शुरू किया था। कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और हम भाग्यशाली हैं कि आज गर्भगृह में पत्थरों को रखने की रस्म शुरू हो गई है यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा फैसला लिया अयोध्या और मथुरा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और मथुरा में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शराब और मीट बेचने पर मथुरा में भी रोक लगा दी थी और कहा था की यहाँ के दुकानदार शराब नहीं बल्कि दूध बेचे। श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के एरिया में भी आज से शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। 


 

Tags:    

Similar News