बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर की तारिफ,कहा - नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री है

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर की तारिफ,कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री है

Update: 2022-06-04 10:19 GMT

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धि और अपने तीन साल के कार्यों को लेकर सांसद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की और कहा की जो कभी ना झुके, जो कभी न डरे वही 130 करोड़ भारतियों की तक़दीर बदल सकता है. पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यही करके दिखाया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा है और इस दौरान गौतम गंभीर ने नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री बताया.उन्होंने आगे अपने काम गिनवाते हुए कहा की अगर ईमानदारी से पैसे कमाकर जनता के लिए मुफ़्त रसोइयां, लाइब्रेरी, स्मॉग टॉवर लगाना ग़लत है, तो मैं ये ग़लती बार बार करूंगा।


अगर ईमानदारी से पैसे कमाकर जनता के लिए मुफ़्त रसोइयां, लाइब्रेरी, स्मॉग टॉवर लगाना ग़लत है, तो मैं ये ग़लती बार बार करूंगा! pic.twitter.com/dj4srwSdZ4

उन्होंने कहा की "मैं आईपीएल में काम करता हूं क्योंकि मैं 5000 लोगों को खिलाने के लिए सालाना 2.75 करोड़ खर्च करता हूं।मैं यह सारा पैसा अपनी जेब से खर्च करता हूं। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं आईपीएल में काम करता हूं। वही जब मीडिया ने गौतम गंभीर से सतेंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल से जुड़ा हुआ सवाल पूछा तो गौतम गंभीर ने कहा की "सतेंद्र जैन को क्लीन चिट देने वाले केजरीवाल होते कौन हैं? क्या जज हैं केजरीवाल? अगर पूरी पार्टी भ्रष्ट होगी तो जेल जायेगी"

Tags:    

Similar News