ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में जगह -जगह लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में जगह -जगह लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

Update: 2022-06-06 10:04 GMT

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। खबर है कि मंदिर में भीड़ ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए। इतना ही नहीं लोग खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाली टीशर्ट पेहेन कर खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। वही मौके पर मौजूद एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा की 1984 के 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के शहीदों को आज सिख जत्था संस्था दे रही है श्रद्धांजलि- ये हैं जरनैल सिंह भिंडरावाले, अमरीक सिंह खालसा, बाबा थारा सिंह, जनरल शबेग सिंह और अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी सिख 'अमृतधारी' बनें। सीमावर्ती गांवों में इसी माह से गतका कक्षाएं आयोजित करेंगे।

वही इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने टवीट कर लिखा की लोग पूछते हैं कि इतना बड़ा देश बँटा कैसे था?ऐसी सुनियोजित साज़िशों और हमारी ये सहने की आदतों के कारण।तब भी मुझ जैसे लोग पागल कहे जाते थे, आज भी जब मैं बोला तो लोगों ने नहीं सुना।देश की सारी पार्टियाँ चुप बैठी हैं और भारतमाँ के आँचल को फाड़ने की योजना बनाने वाला मुखर।यह आज का पंजाब है।वही इस मामले पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने टवीट कर लिखा की पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद खालिस्तानी गतिविधियां यहाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।खुलेआम खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है किन्तु अरविंद केजरीवाल और उनके इशारे पर चलने वाली पंजाब सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है।


Tags:    

Similar News