राज्यपाल जगमोहन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने दिया फारूक अब्दुल्ला को जवाब, कहा - 19 जनवरी को जगमोहन जी नही थे कश्मीर में

राज्यपाल जगमोहन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने दिया फारूक अब्दुल्ला को जवाब, कहा - 19 जनवरी को जगमोहन जी नही थे कश्मीर में

Update: 2022-03-17 08:22 GMT

एक तरफ द कश्मीर फाइल्स को सबकी तारीफ मिल रही है लोग इस फिल्म को और इस फिल्म से जुडी सच्चाई को समझ रहे देख रहे है और सराहना कर रहे है वही दूसरी तरफ द कश्मीर फाइल्स की लोकप्रियता से कश्मीर के सियासतदान परेशान है.द कश्मीर फाइल्स को लेकर जम्मू - कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा की फिल्म में दिखाई हर बात सच नहीं होती और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए की ऐसी घटना क्यों हुई उन्होंने आगे कहा की जगमोहन उस वक़्त राज्यपाल थे वो होते अभी तो सच बता पाते। बता दे की जगमोहन जी को लेकर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे है और इसी वजह से एक इंटरव्यू के दौरान जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया की एक ट्वीट आया है जिसमे यह कहा जा रहा की जगमोहन जी जब आए तब कश्मीरी पंडित को निकला गया उससे पहले उनको एक खारोज तक नहीं आई यही इस पर जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा की इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता है मैं तथ्यों के साथ बताता हूं 18 जनवरी को फारूक अब्दुल्ला अपना इस्तीफा सौप कर चले गए थे 20 तारीख को जगमोहन साहब जम्मू पहुंचे थे और वहा उनका विमान फंस गया था और 21 जनवरी को वो श्रीनगर पहुंचे थे यानि 19 को जगमोहन सिंह नहीं थे कश्मीर में बल्कि उस दिन सरकार नहीं थी, मुख्यमंत्री भी नहीं था पुलिस बल भी नहीं था और फारूक साहब ने CRPF को शहर बुला लिया था और गांव में कोई भी पुलिस बल मौजूद नहीं था यह जानते हुए की वहा लोगों को परेशानी हो सकती है फ़ारूक़ जी ने खुद 18 को इस्तीफा दे दिया अब सीआरपीएफ को कोई ऑर्डर देने वाला नहीं था की वापस गॉव में चले जाओ और इसी वजह से सारे आतंकवादियों ने मस्जिद पर कब्जा कर लिया लिया और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का एलान करके झंडा गाड़ दिया और जब 26 तारीख को झंडा गाड़ने वाले थे तब जगमोहन साहब ने रुकवाया और अब उनके नाम पर झूठ फेलया गया है बिना बात का और अभी भी फैला रहे है।

Tags:    

Similar News