शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान , भाजपा के साथ रहकर बर्बाद कर दिया 25 साल

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान , भाजपा के साथ रहकर बर्बाद कर दिया 25 साल

Update: 2022-01-24 08:39 GMT

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की 96छियान्वी वीं जयंती के अवसर पर शिवसैनिकों से ऑनलाइन संवाद किया.इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा की बीजेपी के साथ 25 साल का उनका गठबंधन बेकार रहा है उन्होंने आगे कहा की हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है हमने सिर्फ बीजेपी को छोड़ा है क्युकी मेरा यह मत है की बीजेपी अवसरवादी राजनीती करते है और अवसर के हिसाब से हिंदुत्व का इस्तेमाल करते है उन्होंने आगे कहा की बीजेपी ने ,हमारे साथ धोका किया हमने उनका साथ दिया था लेकिन उन्होंने हमे हमारे घर के अंदर मिटाने की कोशिश की , बीजेपी ने हमेसा अपनी सुविधा के हिसाब से अपने सहयोगियों का इस्तेमाल किया है और फिर उन्हें किनारा लगा दिया है और यही वजह की मैं कह रहा हूँ की बीजेपी के साथ शिवसेना ने 25 साल अपने बर्बाद किये है।

बता दे की उद्धव ठाकरे के इस बयान पर अब राजनीती काफी तेज़ हो गयी है और अब उनपर इस बयान को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है। बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा और कहा है की उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की नसीहत देने से पहले वह बाला साहब ठाकरे के विचारों पर मंथन करें। बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि वह कभी भी कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करेंगे। अगर कभी ऐसा हुआ तो वह शिवसेना को ताला लगाना पसंद करेंगे


Tags:    

Similar News