अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, अखिलेश, जयंत समेत 300-400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, अखिलेश, जयंत समेत 300-400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2022-02-04 12:52 GMT

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में FIR दर्ज़ किया गया है और सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि उनके गठबंधन RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी , समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार भाटी , समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष इंद्र प्रधान के साथ -साथ 300 -400 और लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन का पालन न करने के वजह से एफआईआर दर्ज की गई है। बता दे की गुरुवार को अखिलेश और जयंता अपनी रथयात्रा के साथ ग्रेटर नॉएडा पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इस दौरान पटाखे भी फोड़े गए।

अधिकारियों की मानें तो अखिलेश यादव यादव और जयंत चौधरी का काफिला रात करीब दस बजे टीएनटी पहुंचा था। इस दौरान भीड़ के कारण कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया साथ ही यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू है। इसके साथ ही धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन से रात आठ बजे तक का ही परमिशन मिला था। जिला प्रशासन से डोर टू डोर प्रचार की इजाजत ली गई थी लेकिन उसके बाद भी रथयात्रा और भारी भीड़ का जमावड़ा किया गया जो की पहली बार नहीं है इससे पहले भी बागपत जिले में अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह ने जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया था और इस कार्यक्रम में भी भारी भीड़ जुटने पर सपा-रालोद गठबंधन के तीन प्रत्याशियों सहित 3,200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News