राहुल के पंजाब दौरे में नहीं दिखें कांग्रेस के 5 सांसद , भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर लोगों ने राहुल के खिलाफ किया प्रदर्शन

राहुल के पंजाब दौरे में नहीं दिखें कांग्रेस के 5 सांसद , भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर लोगों ने राहुल के खिलाफ किया प्रदर्शन

Update: 2022-01-27 12:42 GMT

 राहुल गाँधी के पंजाब के दौरे को लेकर राजनीती काफी तेज हो गयी है क्युकी राहुल गाँधी के पंजाब दौरे के दौरान कांग्रेस बंटी हुई नजर आई। कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल के दौरे का बहिष्कार किया। इनमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और परनीक कौर शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है की इन सांसदों ने पार्टी छोड़ने की भी धमकी दी है।

यही नहीं बता दे की राहुल गाँधी अमृतसर पहोंचे थे वहा वह श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उनके साथ कांग्रस के सभी उम्मीदवार और सीएम चरणजीत चन्नी भी हैं थे। लेकिन इस दौरे के दौरान उन्हें लोगों काआक्रोश झेलना पड़ा और सिर्फ राहुल गाँधी को ही नहीं बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खिलाफ भी लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन तब देखने के लिए मिला जब राहुल गाँधी और चरणजीत सिंह चन्नी भगवान वाल्मीकि तीर्थ में माथा टेकने गए। वहां काले रिबन लगाए लोगों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जम कर नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएम चन्नी वाल्मीकि समुदाय विरोधी हैं और उन्हें यहाँ नहीं आना चाहिए।

Tags:    

Similar News