सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, आजम खान ने भी छोड़ी सांसदी

Update: 2022-03-22 10:13 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वह करहल से विधायक रहेंगे। बता दें कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अखिलेश यादव के साथ ही आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वह रामपुर सदर सीट से विधायक रहेंगे।

बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। जहां से उन्होने जीत हासिल की विधायक चुने गए। वहीं बता दें कि अखिलेश यादव 2019 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। दरअसल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार खबरे चल रही थी कि अखिलेश यादव विधायक का पद छोड़ेगे या फिर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। लेकिन अब लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया है।

अखिलेश यादव ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचकर उन्हे इस्तीफा सौंपा है। 

Tags:    

Similar News