शिवलिंग पर अश्लील टिप्पणी करना AMIM नेता दानिश कुरैशी को पड़ा महंगा, AMIM नेता दानिश कुरैशी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवलिंग पर अश्लील टिप्पणी करना AMIM नेता दानिश कुरैशी को पड़ा महंगा, AMIM नेता दानिश कुरैशी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2022-05-18 11:46 GMT

शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करना AIMIM के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को काफी महंगा पड़ा।ज्ञानवापी मस्जिद के वुज़ूखाने में मिले शिवलिंग पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज़ करते हुए दानिश कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश की टिप्पणी के बाद, हिंदू संगठनों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों से कुरैशी को हिरासत में लेने का आह्वान किया था। विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी योगी देवनाथ ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से दानिश कुरैशी की गिरफ्तारी की माँग की और टवीट कर लिखा की गुजरात पुलिस और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भाई से अनुरोध है कि इस जिहादी दानिश कुरेशी की अच्छे से खातिरदारी की जाए जो फेसबुक पर हमारे महादेव जी पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है और हिन्दू भावनाओं को ठेस पोचाई है

Breaking News 👇

यही नहीं अब दानिश कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद भी टवीट कर लिखा ये गुजरात है मेरी जानगुजरात के एक जिहादी 'दानिश कुरेशी' ने हमारे देवी देवताओं के लिए अभद्र टिपण्णी की थी, खबर मिलते ही गुजरात पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है, और यूपी पुलिस के तर्ज पर खातिरदारी शुरू कर दी है और आखिर में इस कार्यवाई के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद जताया।

Tags:    

Similar News