केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम यूपी के जाट नेताओें से करेगे मुलाकात, सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर बुलाई गई बैठक

Update: 2022-01-26 10:18 GMT

उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी ने जाट समुदाय को साधने की रणनीति तैयार कर ली है और इसी कड़ी में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के जाट नेताओ के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे है। दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता और सासंद प्रवेश वर्मा के घर यह महत्तवपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पश्चिमी यूपी के 14 ज़िलों के जाट समुदाय के प्रमुख गणमान्य नेता शामिल होगें। अमित शाह इन सभी से जाटों की समस्याओं और नाराज़गी पर विस्तार से बात करेंगे और बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने की अपील करेंगे।

समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल इस बार जाट-मुस्लिम गठजोड़ बनाकर पश्चिम यूपी में बीजेपी को पटखनी देने की कोशिश में है इसलिए जाट समुदाय के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो गयी है। 

कृषि कानूनों के कारण पश्चिमी यूपी जाट समुदाय के बड़े तबके में बीजेपी से नाराजगी है। दरअसल, पश्चिमी यूपी में बेहद प्रभावी जाट समुदाय के अधिकतर लोग खेती किसानी से जुड़े हैं, कृषि कानूनों का पश्चिमी यूपी में काफी विरोध हुआ था, माना जा रहा है कि जाट समुदाय का बड़ा तबका कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी बीजेपी से नाराज है। ऐसे में पार्टी को 2014 और 2017 की तरह समुदाय का वोट पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

उत्तर प्रदेश चुनाव का आग़ाज़ पश्चिमी यूपी से होने जा रहा है, यहां पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी के सामने साल 2017 के नतीजे दोहराने की चुनौती है तो समाजवादी पार्टी-आरएलडी के साथ गठबंधन कर बीजेपी का खेल बिगाड़ने में जुटी हुई है। 

Tags:    

Similar News