प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर ASL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा , ASL रिपोर्ट ने खोली पंजाब कांग्रेस की पोल

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर ASL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा , ASL रिपोर्ट ने खोली पंजाब कांग्रेस की पोल

Update: 2022-01-10 08:46 GMT

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में लगातार जांच जारी है और इस मामले में ASL की रिपोर्ट सामने आयी है जिसने पंजाब कांग्रेस की पोल खोल दी है जहा एक तरफ यह बात कही जा रही थी पंजाब कांग्रेस के नेताओं के तरफ से की उन्हें यह बात मालूम नहीं थी की देश के प्रधानमंत्री सड़क से आने वाले है यानि उनका कहना था की उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी वही ASL की रिपोर्ट में यह बात कही गयी है की 1 जनवरी को ही SPG और पंजाब पुलिस के बीच खराब मौसम होने पर वैकल्पिक रास्ते को लेकर चर्चा हुई थी साथ ही इस संबंध में 3 जनवरी को एक पत्र भी SPG ने पंजाब पुलिस को भेजा था और वैकल्पिक रास्ते की जानकारी साझा की गई थी।ASL की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी विस्तार से दी गई है की ASL की बैठक में DGP पंजाब, IG सीआई पंजाब, IGP लुधियाना रेंज, DIG फिरोजपुर, DC फिरोजपुर, SSP फिरोजपुर के अलावा कई बड़े अधिकारी शामिल थे यानी साफ़ तौर पर यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला कोई गलती नहीं बल्कि लापरवाही का मामला है। ऐसे में अगर जांच में पंजाब प्रशासन की लापरवाही सामने आती है तो इससे पंजाब की कॉंग्रेस सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News