अनिल परब की बढ़ी मुश्किलें ,अनिल परब को CBI ने जारी किया सम्मन

अनिल परब की बढ़ी मुश्किलें ,अनिल परब को CBI ने जारी किया सम्मन

Update: 2021-12-26 09:06 GMT

   अनिल परब की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही अब एक बार फिर अनिल परब को झटका लगा है , अनिल परब को CBI ने सम्मन जारी कर दिया है वह भी अनिल देशमुख के 100 करोड़ के वसूली वाले मामले में , आपको बता दे की अनिल परब का नाम इस मामले में शुरुवात से उछाला जा रहा था , ED ने भी इससे पहले अनिल परब को कई बार सम्मन जारी किया था, सचिन वाज़े ने भी अनिल परब का नाम लिया था और गंभीर आरोप लगाए थी , सचिन वाज़े ने कहा था की अनिल परब महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री होने का पूरा फ़ायदा उठा रहे थे और अनिल परब ही वो इंसान था जिसने सचिन वाज़े को वसूली करने के लिए कहा था। सचिन वाज़े ने पूछताछ के दौरान अनिल परब को लेकर कई और बड़े खुलासे किये , सचिन ने बताया की अनिल परब ने उसे अवैध वसूली के लिए दवाब बनाया था और सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से पैसे उगाही करने के लिए कहा था।

सचिन वाज़े ने बताया की अनिल परब से उसकी मुलाक़ात जुलाई 2020 में हुई थी और परब ने उस वक़्त वाज़े को एक ट्रस्ट के मामले को सुलझाने और ट्रस्ट के ट्रस्टी से पैसे वसूलने का काम सौपा था , परब ने वाज़े को कहा था की उस मामले की जांच नहीं करने के अवेज़ में 50 करोड़ में मामला बंद करने की बात करना साथ ही साथ वाज़े ने बताया की उसी साल में जनवरी में दूसरी बार उसकी मुलाक़ात अनिल परब से हुए और उस वक़्त अनिल परब ने बीएमसी के ठेकेदारों से जांच के नाम पर हर ठेकेदार से 2 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कहा था।  

Tags:    

Similar News