नवाब मालिक को घर से पूछताछ के लिए लेकर गई ED, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के मामले में हो रही पूछताछ

नवाब मालिक को घर से पूछताछ के लिए लेकर गई ED, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के मामले में हो रही पूछताछ

Update: 2022-02-23 06:18 GMT

नवाब मालिक की मुश्किलें बढ़ते जा रही है अब ED ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मालिक को उनके घर से अपने मुंबई वाले दफ्तर लेकर गयी है जहा उनसे पूछताछ की जा रही है।बता दे की सूत्रों के हवाले से खबर है की नवाब मालिक से पूछताछ अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी के मामले को लेकर की जा रही है क्युकी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने नवाब मालिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमे उन्होंने कहा था की नवाब मलिक का सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है। मुंबई में उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गईं पांच जमीनों में से सीधे चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।

यही नहीं देवेंद्र फणडवीस ने यह भी कहा की सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई है, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के माध्यम से खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ तब भी नवाब मलिक मंत्री थी। देवेंद्र फणडवीस ने दावा करते हुए कहा की मेरे पास सबूत हैं, वो मैं अधिकारियों को दूंगा और वे इसकी जांच करेंगे। ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी देने वाला हूं, ताकि उन्हें भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं. अब ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए नवाब मालिक को मुंबई स्थित दफ्तर ले गई है। जानकारी के मुताबिक, ED की टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद टीम 7 बजे उनके घर से निकली और 7.45 बजे ED ऑफिस पहुंची है। इस दौरान CRPF की एक बड़ी टीम उनके साथ थी।

Tags:    

Similar News