मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद अब घर पर ED की छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद अब घर पर ED की छापेमारी

Update: 2022-06-06 07:17 GMT

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के घर आज सुबह छापेमारी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली ,प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास सहित दिल्ली में 6 और गुरुग्राम में 7 स्थानों पर छापेमारी की है। वही ED द्वारा सत्येंद्र जैन पर कार्यवाई से आम आदमी पार्टी में काफी बोखलाहट देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पिछले 5 दिन से ED ने सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया हुआ है। 2 दिन पहले ED ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि सत्येंद्र जैन का नाम न किसी FIR में है और न ही वो आरोपी हैं मगर इसके बावजूद उनको गिरफ़्तार किया हुआ है।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा की इससे पहले उनके घर पर CBI और इनकम टैक्स छापे मार चुका है और उसमें कुछ बरामद नहीं हुआ। केंद्र सरकार के पास इनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है। आज 7 बजे से उनके घर पर छापे मारे गए। ये सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण एक परिवार को परेशान करने की बात है और कुछ नहीं। बता दे की 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन और अब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है.

Tags:    

Similar News