पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन मामले में ED ने जारी किया समन, पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी से ED ने की 5 घंटे पूछताछ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन मामले में ED ने जारी किया समन, पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी से ED ने की 5 घंटे पूछताछ

Update: 2022-04-14 10:45 GMT

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले सत्ता हाथ से गयी और अब अवैध रेत खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन भी देखने को मिला है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध रेत खनन मामले में ED ने समन जारी किया है साथ ही जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौके पर पहुंचे तो ED ने चन्नी से 5 घंटे पूछताछ की इस बात की जानकारी खुद चारजीत सिंह चन्नी ने भी टवीट कर दी और लिखा की मुझे ईडी ने कल खनन मामले में तलब किया था। मैंने अपनी जानकारी के अनुसार भाग लिया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा माननीय अदालत में पेश किया जा चुका है। अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा है।

वही बता दे की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ED द्वारा जारी समन को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तंज कसा और कहा की मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं...जमीन चलाने वालों, रेत और शराब माफियाओं ने सरकारी खजाने को लूटकर पंजाब को स्वार्थी स्वार्थों के लिए नीचा दिखाया। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है।

Tags:    

Similar News