अनिल बोंडे नवाब मलिक पर दर्ज करेंगे मानहानि का मुकदमा, नितीश राणे ने शिव सेना नेता अनिल खोतकर पर दर्ज किया FIR

Update: 2021-11-16 07:39 GMT

नवाब मलिक जहा एक तरफ ड्रग मामले में बयानबाज़ी की वजह से अलग अलग मुक़दमे उनपर चल रहे थे तो वही एक बार फिर उनकी गलत बयानबाज़ी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही हिंसा को लेकर बीजेपी को कसूरवार ठहराया है और इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल बोंदे का नाम उछाल दिया और उनपर अमरावती में दंगे भड़काने का आरोप लगाया और कहा की दंगे की प्लानिंग की इन्होने साथ ही लोगों में पैसे और शराब भी बांटे नवाब मालिक के इस बयान पर अनिल बोंदे काफी भड़क गए और अब उन्होंने ने भी नवाब मालिक पर मानहानि का केस करने की बात कही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की अगर नवाब मालिक एक अजीब वयक्ति है उन्होंने मुझपर अमरावती में दंगे भड़काने के आरोप लगाए है आगर वह इन अरोपो को सिद्ध नहीं कर पाएंगे तो मई उनके खिलाफ मानहानि का केस करूँगा और उन्हें अमरावती के ही कोर्ट ले जाऊंगा।



साथ ही आपको बता दे की बीजेपी नेता नितीश राणे ने भी रज़ा अकादमी और अर्जुन खोतकर के खिलाफ केस दर्ज़ करवा दिया है अर्जुन ने अपने बयान में यह कहा था की जहा मज्जिद जलाए जाएंगे वह उनके खिलाफ हम भी एक्शन लेंगे मोदी सरकार हिन्दू मुस्लिम को कभी एक नहीं होने देगी और यह बात यह विवादित बयान देकर इन्होने लोगों को भड़काया जबकि त्रिपुरा में कोई भी मज्जिद नहीं जलाया गया था और इस बात की पुष्टि खुद पुलिस और वह के मौलवी ने भी की


साथ ही एक एनसीपी के कॉपोटर अयाज़ हलचल भी वाटसप्प पर गलत खबरे फैला रहे थे और उन्होंको भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया यानि जहा यह एक दूसरे पर आरोप लगा रहे वह इनके नेता इनके पार्टी के लीडर्स ही भड़काऊ बयान दे रहे है गलत खबरे फैला रहे है यह साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है

Tags:    

Similar News